ETV Bharat / state

औद्योगिक केंद्र होने के बावजूद सुविधाओं का टोटा, कर्मचारी परेशान

मंडला जिले का औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के निवासी और उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों पिछले कई वर्षो से यहां बैंक और एटीएम की मांग कर रहें है. पर प्रशासन इस पर जिम्मेदारी से कोई कदम नही उठा रहा

lake of facilities in maneri
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:36 PM IST

मंडला। मनेरी में 30-32 सालों से बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं. लेकिन वहां पर काम करने वाले लोगों को सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई गई हैं. न तो यहां स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और न ही आने-जाने के लिए बेहतर साधन.

सुविधाओं के आभाव में कर्मचारी

मनेरी में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक या किसी भी बैंक का एटीएम भी उपलब्ध नहीं है. जबकि यहां पर काम करने वाले लोग पिछले कई वर्षो से यहां बैंक और एटीएम की मांग कर रहें है. यहां पर सिर्फ एक बैंक है, उसका भी एटीएम नहीं है. पैसा निकालने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों का कहना है हमने कई बार इन सभी कमियों के बारे प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी जिम्मेदारी से इस ओर ध्यान नही दे रहा है. इसी वजह से क्षेत्र का पूरा विकास नही हो पा रहा है.

क्षेत्र में एचपी गैस, स्टील प्लांट, अयूर हर्बल फैक्ट्री के अलावा बहुत से छोटे-बडे़ उद्योग चल रहे हैं. कुछ दिनों बाद यहां इंडियन ऑयल का प्लांट भी शुरु होने वाला है. औद्योगिक विकसित क्षेत्र में, इन उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों की सुविधा या मनोरंजन के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

क्या चाहते हैं लोग

⦁ बच्चों के लिऐ अच्छे स्कूल
⦁ जबलपुर से मनेरी आने-जाने के लिए ज्यादा बसें चलाई जायें
⦁ पानी, बिजली और अस्पताल की सही सुविधा हो

मंडला। मनेरी में 30-32 सालों से बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं. लेकिन वहां पर काम करने वाले लोगों को सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई गई हैं. न तो यहां स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और न ही आने-जाने के लिए बेहतर साधन.

सुविधाओं के आभाव में कर्मचारी

मनेरी में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक या किसी भी बैंक का एटीएम भी उपलब्ध नहीं है. जबकि यहां पर काम करने वाले लोग पिछले कई वर्षो से यहां बैंक और एटीएम की मांग कर रहें है. यहां पर सिर्फ एक बैंक है, उसका भी एटीएम नहीं है. पैसा निकालने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों का कहना है हमने कई बार इन सभी कमियों के बारे प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी जिम्मेदारी से इस ओर ध्यान नही दे रहा है. इसी वजह से क्षेत्र का पूरा विकास नही हो पा रहा है.

क्षेत्र में एचपी गैस, स्टील प्लांट, अयूर हर्बल फैक्ट्री के अलावा बहुत से छोटे-बडे़ उद्योग चल रहे हैं. कुछ दिनों बाद यहां इंडियन ऑयल का प्लांट भी शुरु होने वाला है. औद्योगिक विकसित क्षेत्र में, इन उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों की सुविधा या मनोरंजन के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

क्या चाहते हैं लोग

⦁ बच्चों के लिऐ अच्छे स्कूल
⦁ जबलपुर से मनेरी आने-जाने के लिए ज्यादा बसें चलाई जायें
⦁ पानी, बिजली और अस्पताल की सही सुविधा हो

Intro:उपेक्षाओं का दंश झेल रहा औद्योगिक क्षेत्र

एंकर- जिले में डब्लप मेन्ट और इंफटेक्चर को बढ़ावा देने के लिऐ केंद्र और राज्य सरकारें रोजाना बड़े बड़े दावे और बादे करती है, लेकिन धरातल पे इनकी स्तिथि बहुत ही खराब है जिसकी बानगी आप मंडला जिलें के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में देख सक्ते है। यहाँ दोनों ही सरकारो ने अपने अपने प्रयास से उद्योग तो खुलवा दिए है लेकिन इन उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों की सुविधा या मनोरंज के कोई साधन या व्यवस्था नही है। जबकि यहाँ पर HP गैस प्लांट, स्टील प्लांट, अयूर हर्बल कंम्पनी जैसे बड़े बड़े उद्योग संचालित होते है साथ कुछ दिनों बाद इंडियन ऑइल का प्लांट भी चालू होने वाले। लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि यहाँ से इतनी बड़ी संख्या में उद्योग संचालित होते है और करीब 50 गाँवो का मुख्य केंद्र बिंदु है लेकिन इतना सब कुछ होते हुऐ भी कोई राष्ट्रीयकृत बैंक या किसी भी बैंक का ATM उपलब्ध नही है जबकि यहाँ के ग्रामीण पिछले कई वर्षो से राष्ट्रीय कृत बैंक और ATM की मांग करते आरहें है।Body:जिले के मनेरी क्षेत्र में पिछले करीब 30-32 वर्षो से औद्योगिक क्षेत्र संचालित है जब से लेकर आज तक करीब यहाँ पर एक सैकड़ा से अधिक छोटे बड़े उद्योग लग चुके है जिनमें HP गैस, स्टील प्लांट, अयूर हर्बल फैक्ट्री, के अलावा बहुत जल्द इंडियन ऑइल का प्लांट संचालित होने वाला है। लेकिन इन सभी उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों की सुविधा हेतु राज्य या केंद्र सरकार ने कोई उपाय नही कीये है जिससे ये लोग यहाँ पर रह कर अपने रोज मर्रा की जरुरतो को पूरा कर सकें। औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र के वाशिंदे काफी लम्बे समय से यहाँ पर राष्ट्रीयकृत और ATM की मांग कर रहें साथ इन उद्योगों में कार्ययत मजदूर वर्ग या ऑफिसर वर्ग के लोगो का कहना है यहाँ पर हम लोगो के रहने और खाने के लिऐ हॉटेल्स खोले जायें और हमारे बच्चो के लिऐ अच्छा स्कूल, आईटीआई कॉलेज, साथ ही एक ऐसे मार्केट का निर्माण किया जायें जिसमें हमें दैनिक उपयोगी सामान मिल सकें अगर ये सब कुछ यहाँ पर उपलब्ध होगा तो इस क्षेत्र का और विकास होगा साथ ही यहाँ पर और उद्योग बढेंगे। वही यहाँ के स्थानीय लोगो और जानकारों का कहना है हमने कई बार इन सभी कमियो के बारे सम्बंधित लोगो को अवगत कराया लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहा है और सायद यही वजह है कि इस क्षेत्र का अच्छे से डब्लप मेंट नही हो पारहा है।Conclusion:मंडला जिले के निवास तहशील अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में पिछले कई वर्षो एटीएम व भारतीय स्टेट बैंक खोले जाने की मांग की जारही है, बतादे मनेरी लगभग 50 गाँवो का मुख्य बिंदु केंद्र माना जाता है साथ ही यहाँ पर एक सैकड़ा से भी अधिक छोड़े बड़े ओद्योग संचालित होते है जिनमे हजारो की संख्या में मजदूर कार्य करते है उसके बाउजूद भी यहाँ पर एटीएम और राष्ट्रीयकरत बैंक की सुविधा नही है। जिसके बारे में कई बार क्षेत्रीय नागरिको द्वारा शासन प्रसाशन के लोगो सहित जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया लेकिन आजतक किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। क्षेत्रीय नागरिको और फैक्ट्री प्रबन्धन की मांग है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यहाँ पर रोड कनेक्टविटी, पानी, बिजली, स्कूल, हॉस्पिटल, फैक्ट्री के मजदूरो और कर्मचारियों के लिऐ मार्किट का निर्माण किया जाऐ जिससे लंच के समय सभी लोग अच्छे जलपान कर सकें साथ ही यहाँ पर राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोली जाऐ और ATM की सुविधा दी जावें क्यों कि हमें अपनी मजदूरी का पैसा निकालने 20 किमी दूर जाना पड़ता है। यहाँ पर मात्र एक बैंक है उसका भी ATM नही है जिससे हमें बहुत ही परेशानियो का सामना करना पड़ता है।

बाइट 1- संजय जैन- स्थानीय
बाइट 2- गुड्डा सोनी - स्थानीय
3- माइक सम्बोधन- फैक्ट्री मालिक
4- माइक सम्बोधन- फैक्ट्री मालिक
mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.