मंडला। मनेरी में 30-32 सालों से बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं. लेकिन वहां पर काम करने वाले लोगों को सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराई गई हैं. न तो यहां स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और न ही आने-जाने के लिए बेहतर साधन.
मनेरी में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक या किसी भी बैंक का एटीएम भी उपलब्ध नहीं है. जबकि यहां पर काम करने वाले लोग पिछले कई वर्षो से यहां बैंक और एटीएम की मांग कर रहें है. यहां पर सिर्फ एक बैंक है, उसका भी एटीएम नहीं है. पैसा निकालने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है हमने कई बार इन सभी कमियों के बारे प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी जिम्मेदारी से इस ओर ध्यान नही दे रहा है. इसी वजह से क्षेत्र का पूरा विकास नही हो पा रहा है.
क्षेत्र में एचपी गैस, स्टील प्लांट, अयूर हर्बल फैक्ट्री के अलावा बहुत से छोटे-बडे़ उद्योग चल रहे हैं. कुछ दिनों बाद यहां इंडियन ऑयल का प्लांट भी शुरु होने वाला है. औद्योगिक विकसित क्षेत्र में, इन उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों की सुविधा या मनोरंजन के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है.
क्या चाहते हैं लोग
⦁ बच्चों के लिऐ अच्छे स्कूल
⦁ जबलपुर से मनेरी आने-जाने के लिए ज्यादा बसें चलाई जायें
⦁ पानी, बिजली और अस्पताल की सही सुविधा हो