ETV Bharat / state

Politics on Kamal Nath cake: कांग्रेसियों ने मनाया कमलनाथ का जन्मदिन, भाजयुमों ने फूंका पुतला

Politics on Kamal Nath cake:मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस में खुशी की लहर है तो वहीं बीजेपी विरोध प्रदर्शन करने से एक कदम भी पीछे नहीं हट रही है. इतना ही नहीं अब तो इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने इसे 'हिंदुओं का अपमान' करार दिया. तो वहीं उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने रैली निकाल कर कमलनाथ का पुतला फूंका है.

Politics on Kamal Nath cake
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:14 PM IST

मंडला/ उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रण किया कि, आगामी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है. इधर उज्जैन में कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर संत समाज भी खासा नाराज नजर है.

उज्जैन भाजयुमों ने फूंका पुतला

विरोध में नारेबाजी: प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर राजनीति गमराई हुई है. उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष के साथ विरोध जताया. देर शाम शहर के टॉवर चौक से हाथ मे भगवा ध्वज लिए शहीद पार्क तक कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. शहीद पार्क पर कमलनाथ के पुतले को फूंका.

मंडला कांग्रेसियों ने मनाया कमलनाथ का जन्मदिन

'भारत जोड़ो' से BJP बैचेन ! MP में पहुंचने से पहले मची हलचल, नेताओं को डर कहीं हिट ना हो जाए राहुल की यात्रा

शहीद पार्क पर फूंका पुतला: भाजयुमों के शहर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह ने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री कामलमाथ द्वारा मंदिर नुमा केक जिसमें भगवा ध्वज, हनुमान जी की तस्वीर को काटने से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है. ये पहली बार नहीं कांग्रेस पार्टी कई बार इस तरह के कृत्य सार्वजनिक रूप से कर चुकी है. हिन्दू समाज जागा हुआ है. सबको सब कुछ पता है कि कौन चुनाव आते ही झुकता धार्मिकता की और उसी बात का यह विरोध था कमलनाथ का पुतला फूंका है.

मंडला/ उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रण किया कि, आगामी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है. इधर उज्जैन में कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर संत समाज भी खासा नाराज नजर है.

उज्जैन भाजयुमों ने फूंका पुतला

विरोध में नारेबाजी: प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर राजनीति गमराई हुई है. उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष के साथ विरोध जताया. देर शाम शहर के टॉवर चौक से हाथ मे भगवा ध्वज लिए शहीद पार्क तक कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. शहीद पार्क पर कमलनाथ के पुतले को फूंका.

मंडला कांग्रेसियों ने मनाया कमलनाथ का जन्मदिन

'भारत जोड़ो' से BJP बैचेन ! MP में पहुंचने से पहले मची हलचल, नेताओं को डर कहीं हिट ना हो जाए राहुल की यात्रा

शहीद पार्क पर फूंका पुतला: भाजयुमों के शहर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह ने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री कामलमाथ द्वारा मंदिर नुमा केक जिसमें भगवा ध्वज, हनुमान जी की तस्वीर को काटने से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है. ये पहली बार नहीं कांग्रेस पार्टी कई बार इस तरह के कृत्य सार्वजनिक रूप से कर चुकी है. हिन्दू समाज जागा हुआ है. सबको सब कुछ पता है कि कौन चुनाव आते ही झुकता धार्मिकता की और उसी बात का यह विरोध था कमलनाथ का पुतला फूंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.