मंडला/ उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रण किया कि, आगामी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है. इधर उज्जैन में कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर संत समाज भी खासा नाराज नजर है.
विरोध में नारेबाजी: प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर राजनीति गमराई हुई है. उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष के साथ विरोध जताया. देर शाम शहर के टॉवर चौक से हाथ मे भगवा ध्वज लिए शहीद पार्क तक कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. शहीद पार्क पर कमलनाथ के पुतले को फूंका.
शहीद पार्क पर फूंका पुतला: भाजयुमों के शहर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह ने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री कामलमाथ द्वारा मंदिर नुमा केक जिसमें भगवा ध्वज, हनुमान जी की तस्वीर को काटने से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है. ये पहली बार नहीं कांग्रेस पार्टी कई बार इस तरह के कृत्य सार्वजनिक रूप से कर चुकी है. हिन्दू समाज जागा हुआ है. सबको सब कुछ पता है कि कौन चुनाव आते ही झुकता धार्मिकता की और उसी बात का यह विरोध था कमलनाथ का पुतला फूंका है.