मंडला। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझान में बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं मतगणना के दौरान मंडला लोकसभा सीट पर लगभग 50 हजार की बढ़त के बाद बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर विधानसभा वार जानकारी ली.
बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने 50 हजार से लेकर एक लाख वोटों से जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि विकास और राष्ट्रवाद के दम पर भाजपा जीत की ओर अग्रसर है