मंडला के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के किरुहपिरिया गांव के पास एक बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, घायल युवक का नाम सुमंत सिंह बताया जा रहा है,
वहीं थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो ने बताया कि शाम के समय सुमरन मरावी अपने घर जा रहा था उसी दौरान एक ट्रैक्टर ने सुमरन को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गयास जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.