खरगोन। गैस उपभोक्ता ने गैस वितरण कंपनी पर सिलेंडर में गैस के जगह पर पानी होने की गैस एजेंसी, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन बीते 3 माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नंदगांव रोड निवासी नरेंद्र सागोरे ने 4 माह पूर्व गैस सिलेंडर लिया था. परंतु उसके यहां गैस सिलेंडर ढाई माह चलता है. इसलिए उसका उपयोग नहीं कर सका जब 1 माह पूर्व गैस सिलेंडर लगाया तो ज्यादा दिन नहीं चला जब हिलाकर देखा तो उसमें पानी भरे होने की शंका हुई, जिस पर नरेंद्र ने गैस वितरक को शिकायत की पर जब कुछ नहीं हुआ तो उसे नई बुकिंग लेने को मजबूर होना पड़ा. जब मीडिया को सूचना होने पर पहुंचा तो यह राजेंद्र यादव ने वीडियो कैमरा बंद कर ने का कहते हुए नया सिलेंडर देने की बात कही.
वहीं जब खाद्य अधिकारी से इस मामले में चर्चा की गई तो उनका कहना था इस तरह का यह पहला मामला है इसे जांच कराने के बाद कुछ कहा जा सकता है यह कैमिकल और रासायनिक क्रिया के कारण भी हो सकता है.