खरगोन। तापमान बढ़ते ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है, नौतपा के पहले दिन और दूसरे दिन तापमान 46 डिग्री के आसपास रहा. लोगों को परेशानी न हो, इसलिए विधायक रवि जोशी ने नगर पालिका को प्याऊ लगाने के निर्देश दिए हैं. खरगोन पिछले साल सबसे गर्म जिले में अपना नाम दर्ज करा चुका है, वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन से लोगों को राहत दी गई है.
प्रशासन से छूट मिलते ही बाजार में ग्रामीणों की तादात भी बढ़ने लगी है, लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विधायक रवि जोशी ने नगर पालिका CMO निशिकांत शुक्ला को शहर में जगह-जगह प्याऊ और पीने के पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला पंचायत CEO को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
गर्मी के सीजन में गांव में पीने के पानी का संकट होने लगता है. विधायक ने कहा कि गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नहीं होना चाहिए.