खरगोन। खरगोन जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते अनलॉक के दूसरे फेज में प्रशासन ने रोक टोक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के लिए नगर पालिका, राजस्व और पुलिस को शामिल किया गया है.
एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोद ने बताया कि अनलॉक लागू होने के बाद जिले में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके परिणाम में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार से रोक टोक अभियान की शुरूआत की गई है. जिसमें बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. तीन चालान कटने के बाद इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसके लिए जिले में 10 टीमें बनाई गई हैं. जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान बनाएगी.