खरगोन। जिले के भीकनगांव में पुलिस ने एक हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं. खास बात यह है कि, हथियारों की तस्करी करने वाला युवक खुद पुलिसकर्मी है, जो हरदा जिले में पदस्थ था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. आरक्षक हथियारों की तस्करी करने खरगोन के भीकनगांव आने वाला है, जिसे पुलिस ने मौके अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ने गए आरक्षक का नाम रोहित यादव बताया जा रहा है, जो डीआरपी लाइन हरदा में पदस्थ था. आरक्षक पास से पांच पिस्टल, तीन देसी कट्टे के साथ 6 जिंदा कारतूस मिले हैं. भीकनगांव पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी की, बमनाला क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति अवैध देशी पिस्टल और कट्टे बेचने आया है. जिसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी गई. जहां पुलिस को आते देख आरक्षक ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए युवक को धर दबोचा, हालांकि हथियार खरीदने आया युवक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि, युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने अवैध हथियार सिगनूर थाना क्षेत्र के गोगावां निवासी एक युवक को बेचे हैं. आरक्षक की सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी है. जबकि पुलिस आरक्षक होने की वजह से मामले की सूचना हरदा पुलिस को भी दी गई है. बता दे कि, इससे पहले भी खरगोन में अवैध हथियार तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं.