खरगोन। शहर में सुअर पकड़ने गई नगर पालिका की टीम पर हुए हमले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें नगर पालिका खरगोन ने आवारा सूअर पकड़ने के लिए महु की एक टीम से अनुबंध किया गया था. जब ये टीम फील्ड पर गई तो इस दौरान सुअर पालकों की एक भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. जिसके चलते टीम के सदस्यों को गंभीर चोटें भी आई हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि सुअर पकड़ने वाली टीम पर सुअर पालकों हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.वहीं कोतवाली टीआई ललित सिंह डागुर ने बताया कि मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस जल्द ही नगर निगम के साथ मिलकर अवैध सुअर के बाड़ों को हटाने का काम करेगी.