खरगोन। नौतपा शुरू होते ही निमाड़ की गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जिले में नौतपा के पहले दिन पारा 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजमाता सिंधिया कृषि अनुशंधान केंद्र पर लगे तापमाप केंद्र पर 46 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
बीते सप्ताह का तापमान 44 से 45 डिग्री रहा. लेकिन बीते दो दिनो में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से नही निकल रहे हैं. लोगों ने गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर और पंखे का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ज्यादातर लोग देसी फ्रिज कहलाने वाले घड़े का पानी पीने लगे हैं.