खरगोन। निजी स्कूलों द्वारा लगातार फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. लॉकडाउन में सरकार के आदेश के बाद भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं रूक रही है. निजी स्कूल संचालक ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे हैं. शहर के निजी गोकुलदास स्कूल में फीस वसूली के खिलाफ अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे और स्कूल संचालक के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे गोकुलदास पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल प्रबंधन कोरोना काल में भी सामान्य दिनों के हिसाब से ही 32 हजार 500 रूपए फीस मांग रहा है, जो सरासर गलत है.
पैरेंट्स का कहना है कोरोना महामारी के दौरान सभी लोगों की आर्थिक हालत खराब है. इस कठिन दौर में भी स्कूल प्रंबधन की मनमानी थम नहीं रही है. स्कूल की तरफ से तमाम फीस को मिलाकर उसे ट्यूशन फीस बताया जा रहा है.