खरगोन। जिले के गोगांव में खेत में मजदूरी कर लौट रही बुजुर्ग और उसके पोते पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है की अस्पताल में न तो बैठने की व्यवस्था है न ही इंजेक्शन उपलब्ध है.
वहीं घायल सकू बाई के बेटे ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर भी देखने नहीं आ रहे हैं. इंजेक्शन भी बाहर से लाकर लगवाना पड़ रहा है. वहीं नर्स ने बताया कि दिन भर में लगभग 100 से ज्यादा मरीज आते हैं लेकिन स्टाफ नहीं है.