खरगोन। पूरे देश में CAA और NRC को लेकर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में खरगोन में भी सीएए और एनआरसी को लेकर जय आदिवासी संगठन ने अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. जयस के कार्यकर्ता पिछले पांच दिनों से विरोध कर रहे है. वहीं आज कार्यकर्ताओं ने ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया.
जयस के जिला संरक्षक जितेंद्र सिंह पवार का कहना है कि हम आदिवासी पहले से ही यहां के नागरिक हैं तो सीएए के तहत हम नागरिकता क्यों ले. वहीं पूछने पर कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीआर लागू करने को लेकर मना कर दिया है तो उसके जवाब में कहा कि सदन में राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे लागू करने की बात कही है.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इसे लागू करने की बात नहीं कह रहे हैं. फिर या तो पीएम झूठ बोल रहे हैं या राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह. भैंस के आगे बीन बजाने को लेकर कहा कि सीएए- एनआरसी को लेकर जब जनता में विरोध हो रहा है, तो इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार इसे लागू करने को लेकर अड़ी हुई है. इसलिए मूक प्राणी भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की है.