खरगोन। बीते कई दिनों से बारिश की राह देख रहे लोगों को जहां बारिश से राहत मिली है. वहीं तीन दिनों से हो रही बारिश से गांव के समीप बंधानी नदी में बाढ़ आने से खंडवा-बड़ौदा मार्ग बंद हो गया. जिससे उनके दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
खरगोन में जोरदार बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए वही जिले की बंधानी नदी में बाढ़ आ गई. जिससे खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर यातायात बंद रहा. दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. सेगांव के समीप पुल पर बाढ़ का पानी पुल पर आ गया, जिससे पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.