खरगोन। धरगांव निवासी एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण इंदौर में इलाज के दौरान हो गई. जिले में कोरोना से ये पहली मौत है. बताया जा रहा है कि मृतक पहले से ही कैंसर, बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित था. जिसकी तबियत खराब होने पर खरगोन जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया था.
मृतक को कोरोना संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने पहले तो उसके मौत का कारण कैंसर बताया, लेकिन बाद में आई कोरोना रिपोर्ट में पाया गया की उसकी मौत कैंसर नहीं बल्कि कोरोना के कारण हुई है.