खरगोन। जिले में मिर्च की खराब बीज बोने से इदारतपुर छालपा गांव के किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. गुणवत्ता हिन बीज बोने की वजह से पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन के माध्यम से बीज कंपनी द्वारा नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गई है.
किसानों ने निजी कम्पनी की वेरायटी का बीज अलग-अलग दुकान से खरीदा था, लेकिन पैदावार अधिक खर्च के बावजूद भी नहीं हुई. लिहाजा आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां कम्पनी से उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई.
इस दौरान किसान ने बताया कि एक ही स्थान पर दूसरी वेरायटी के बीज की पैदावार हुई, जबकि निजी कम्पनी की वेरायटी के बीज ने दम तोड़ दिया.