खरगोन। भारत- चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार बयानबाजी को लेकर मध्य प्रदेश के खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने गलवान घाटी संकट को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार आई है. तब से राहुल गांधी देश को तोड़ने और बचकानी बातें कर देश को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.
दरअसल, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे बयान बाजी पर खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, तब से राहुल गांधी के बयान देखे तो वह अनर्गल बातें कर रहे हैं. चाहे वह तीन तलाक का मसला हो या फिर आर्टिकल 370 में बदलाव का और चाहे भारत-चीन सीमा विवाद का हो, उनके बयानों को देखकर तो साफ प्रतीत होता है कि वह देश को तोड़ने वाले बयान देते हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, 'अपनी बचकाना बुद्धि का परिचय देते हुए देश के लोगों को भ्रमित करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जिस प्रकार से चीन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. यह सभी को पता है कि देश का कुछ हिस्सा पहले से ही चीन के पास है. इसके बावजूद राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी कर देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही कहा जा चुका है कि देश को अखंड भारत बनाना है, जो जमीन चीन और पाकिस्तान के पास है, उसे अखंड भारत में शामिल करना है.'