खरगोन। शादी ब्याह में बैंड बजाकर अपनी आजीविका चलाने वाले बैंड संचालक इन दिनों भुखमरी के कगार पर खड़े हैं. खरगोन बैंड यूनियन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन विवाह में बैंड-बजाने पर पाबंदी अब भी जारी है. जिससे हमारे परिवार का भरण-पोषण होता था, अब हमारे पास कमाई का कोई जरिया बचा नहीं है, हम भुखमरी की कगार पर खड़े हैं.
ये भी पढे़ं- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें मध्यप्रदेश में आज क्या है भाव
इस साल शादी के सीजन में लॉकाडउन के कारण काफी शादियां नहीं हुईं. जो गिनी-चुनी सरकारी नियमों के मुताबिक हुई, उसमें भी बैंड बजाने की अनुमति नहीं थी, जिसकी वजह से बैंड संचलाकों को आर्थिक नुकसान हुआ है. इन्हीं परेशानियों से मजबूर बैंड संचालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के विरोध में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, सरपंच- सचिव पर लगाया गंभीर आरोप
खरगोन में अब तक 328 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से फिलहाल 46 का इलाज जारी है. अब तक 267 लोग ठीक अपने घर जा चुके हैं, जबकि 15 लोग कोरोना संक्रमण में आने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.