खरगोन। वर्दी का रौब दिखाकर किसान पर जुल्म ढाने का एक मामला खरगोन से सामने आया है. जहां शेगांव थाना अंतर्गत एएसआई ने किसान को जबरन गाड़ी में पटक कर उसकी पिटाई कर दी. किसान द्वारा बार-बार खुद को निर्दोष बताने के बाद भी एएसआई नहीं माना और उसकी पिटाई कर दी. वहीं बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ के राज में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है.
घटना खरगोन के शेगांव थाना अंतर्गत भडवाली गांव की है, जहां एक किसान अपने रिश्तेदार के यहां से बैल लाया था. खेती का काम खत्म करने के बाद किसान बैलों को अपने रिश्तेदार के यहां वापस करने जा रहा था, तभी वहां मौजूद एएसआई ने उसे पकड़कर गाड़ी में पटक दिया. इसके बाद किसान का मोबाइल छीनकर उसकी पिटाई कर दी.
किसान का कहना है कि उसने एएसआई शकील खान को कई बार कहा कि वह चोर नहीं है. वह बैल को अपने रिश्तेदार के यहां लौटाने जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी और उसे बांधकर पीटता रहा. जिससे उसके कान का पर्दा फट गया. किसान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसपी के पास शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार का कहना है कि कमलनाथ की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पुलिस पैसा उगाही में लगी है.