खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक शर्मसार होने वाली घटना सामने आई है, जहां परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने आई रतलाम की युवती के साथ ट्रैवल्स बस के ड्राइवर और कंडेक्टर ने गैंगरेप किया. युवती अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ ट्रैवल्स बस से श्रद्धालुओं के साथ तीर्थस्थलों का भ्रमण पर निकली थी, पेट दर्द होने पर युवती ने परिवार को बताया, इसके बाद युवती ने मांधाता थाने में शिकायत की.
बस स्टैंड पर हुई वारदात: पीड़ित युवती ने बताया कि "घटना 20 मार्च रात करीब 11 बजे की है, जब रतलाम से श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थस्थलों के दर्शन करने जय माता दी ट्रैवल्स कंपनी की बस ट्रैवल्स से निकला था. श्रद्धालुओं का जत्था धाराजी दर्शन के बाद ओंकारेश्वर पहुंचा, रात करीब 11 बजे श्रद्धालु भोजन कर टहल रहे थे. बस ओंकारेश्वर में बस स्टैंड पर खड़ी थी, बस स्टैंड पर ही रात्रि विश्राम कर रहे थे. मेरे बुजुर्ग माता पिता ने मुझसे बस के अंदर से बैग लाने के लिए कहा, तो मैं बस से बैग लेने चली गई. वहीं बस में ड्राइवर और कंडक्टर थे, जैसे ही मैं बस में चढ़ी ड्राइवर ने बस स्टार्ट कर कहा कि रुको बस को घुमाकर साइड में लगाता हूं, उसके बाद तुम उतर जाना. मैंने उनकी बात मान ली और मैं वहीं बैठ गई, इस दौरान कंडक्टर ने पीछे से आकर मेरा मुंह दबा दिया, इसके बाद ड्राइवर बस को आगे ले गया और दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया."
ढोल में दब गई पुकार: पुलिस के अनुसार "पीड़िता का कहना है कि रेप के दौरान उसने मदद के लिए शोर भी मचाया, लेकिन बाहर ढोल बज रहे थे, जिसके कारण उसकी आवाज बस के अंदर ही दबकर रह गई. रेप के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार डालेंगे. इस बात से लड़की वह घबरा गई, क्योंकि वह इकलौती है और माता-पिता के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर है. इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अभी जब उसके पेट में दर्द हुआ तो उसने परिजन उसे अस्पताल सेकर गए जहां डॉक्टर ने गर्भवती होने की आशंका जताई. इसके बाद वे लड़की ने उन्हें पूरी बात बताई, जिसके बाद वे लड़की को लेकर शिकायत करने थाने पहुंचे."
सोनोग्राफी और मेडिकल रिर्पोट के आधार पर होगी कार्रवाई: मांधाता थाना प्रभारी निरिक्षक बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि "8 जून को युवती ने थाने आकर घटना की जानकारी दी, शिकायत के आधार पर रतलाम जिले से जीतू (निवासी-हसन पाडल्या) और चरणसिंह (निवासी-जावरा) के विरुद्ध गैंगरेप का केस दर्ज किया गया. फिलहाल एक आरोपी को राउंडअप पर भी लिया गया है, शुरुआती जांच में डाॅक्टरों ने लड़की के 2 महीने की प्रेग्नेंट होने की आशंका जताई है. सोनोग्राफी और मेडिकल जांच की रिर्पोट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."