खंडवा। भारत जोड़ो यात्रा के पड़ाव के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश और जेपी अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा की. दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा. (Congress leader Jairam Ramesh statement) उन्होंने कहा कि, यह भारत जोड़ो यात्रा का ही असर है कि भाजपा इस यात्रा को देखकर अपना कार्यक्रम बनाती है. जिस राज्य से यात्रा गुजर जाए वहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहुंच जाते हैं. सावरकर को लेकर दोनों ही नेता खुलकर बोले और कहा कि सावरकर का चैप्टर खत्म हो गया है. सावरकर ने हमेशा भारत तोड़ने का प्रयास किया था. यही प्रयास भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कर रहा है.
यात्रा को देख बीजेपी बनाती है प्लान: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि, देश में भारत जोड़ो यात्रा का असर यह है कि यात्रा के कार्यक्रम को देखकर भाजपा नेता अपना कार्यक्रम बनाते हैं. प्रधानमंत्री खुद दक्षिण के 4 राज्यों को दौरा कर चुके हैं.जयराम रमेश ने कहा कि, सीएम शिवराज अगर पहले टंट्या मामा की जन्मस्थली गए थे तो वह जानते थे की यात्रा लेकर राहुल गांधी वहां जाएंगे.
चैप्टर क्लोज करे बीजेपी: वीर सावरकर के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि, सावरकर का चैप्टर भाजपा क्लोज नहीं करना चाहती है. (MP Politics on Savarkar) हमारे नेताओं पर आरोप लगाए जाते हैं. जब तक वे हमारे नेताओं के बारे में बोलते रहेगें. हम उनके नेताओं के बारे में सच बोलते रहेंगे. यह उनको तय करना है. सावरकर ने हमेशा भारत तोड़ने का प्रयास किया था. यही प्रयास भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कर रहा है.