खंडवा। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हाइवे पर महंगे सामानों से भरे ट्रकों को लूट कर दूसरे राज्यों में बेच देते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ऐसी 12 वारदातों का खुलासा किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से डेढ़ करोड़ का सामान सहित तीन वाहन बरामद किए हैं.
बता दें कि आरोपियों ने खंडवा के छैगांवमाखन और धनगांव के पास आयशर वाहन को लूटा था. साथ ही चालक और परिचालक से मारपीट कर दोनों को खेत में बाधकर फैंक गए थे. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, चारों आरोपी देवास जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों से तीन आयशर सहित 1 करोड़ 51 लाख रुपए कीमत का सामान, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किया है. यह गैंग इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देकर वाहन समेत माल को दूसरे प्रदेश में बेच देते थे.