खंडवा। कोरोना वायरस का आंकड़ा पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में खंडवा जिले में फिर कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, जो सिंधी कॉलोनी के हैं. इसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.
सुबह आई रिपोर्ट में 66 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 7 सैंपल में कोरोना के लक्षण मिले हैं, अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है, ये सभी मरीज कंटेन्मेंट क्षेत्र सिंधी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र के हैं. इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो चुकी है, जबकि 4 कोरोना रोगियों का इलाज इंदौर और एक का राजधानी भोपाल में भी जारी है.
हर दिन मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से खंडवा में स्थिति विकराल होती जा रही है, लॉकडाउन के बाद भी लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे खतरा बढ़ रहा है.