ETV Bharat / state

अब कटनी में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल मैचों पर लगवा रहे थे सट्टा, उपकरण भी जब्त

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 6:40 PM IST

मध्यप्रदेश में सट्टे का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है. लगभग रोजाना किसी न किसी जिले से सट्टेबाज पकड़े जा रहे हैं. अब कटनी में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर कई उपकरण बरामद किए हैं. (Now three bookies arrested in Katni) (satta on IPL matches)

Satta on IPL matches in Katni
अब कटनी में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

कटनी। कटनी में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सटोरियों के पास से 29 मोबाइल, टीवी, तीन लैपटॉप और कॉन्फ्रेंस सिस्टम मिला है. पुलिस ने सभी उपकरणों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

मुखबिर से मिली थी पुलिस को सूचना : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं अपार्टमेंट में सट्टे का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए हुए पते पर दबिश दी. इस दौरान हैदराबाद और गुजरात मैच पर सट्टा खिलवाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब जांच की तो इस सीजन की 50 लाख रुपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीवी पर लाइव मैच देखकर मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खेलने वालों से जुड़े रहते थे और हर बॉल पर रन के हिसाब से सट्टा लगाते थे. कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहला-फुसलाकर नाबालिग युवती से युवक ने किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी

इस माह कई सट्टेबाज गिरफ्तार : आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस माह पुलिस ने भोपाल, इंदौर, खंडवा जिले के बड़वाह और कई जिलों में दबिश देकर सट्टा खिलाने वालों को गिरफ्तार किया है. इंदौर और भोपाल में सट्टेबाज चलती कार में सट्टा खिलवा रहे थे. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. खास बात यह है कि इस साल सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Now three bookies arrested in Katni) (satta on IPL matches)

कटनी। कटनी में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सटोरियों के पास से 29 मोबाइल, टीवी, तीन लैपटॉप और कॉन्फ्रेंस सिस्टम मिला है. पुलिस ने सभी उपकरणों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

मुखबिर से मिली थी पुलिस को सूचना : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं अपार्टमेंट में सट्टे का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए हुए पते पर दबिश दी. इस दौरान हैदराबाद और गुजरात मैच पर सट्टा खिलवाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब जांच की तो इस सीजन की 50 लाख रुपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीवी पर लाइव मैच देखकर मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खेलने वालों से जुड़े रहते थे और हर बॉल पर रन के हिसाब से सट्टा लगाते थे. कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहला-फुसलाकर नाबालिग युवती से युवक ने किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी

इस माह कई सट्टेबाज गिरफ्तार : आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस माह पुलिस ने भोपाल, इंदौर, खंडवा जिले के बड़वाह और कई जिलों में दबिश देकर सट्टा खिलाने वालों को गिरफ्तार किया है. इंदौर और भोपाल में सट्टेबाज चलती कार में सट्टा खिलवा रहे थे. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. खास बात यह है कि इस साल सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Now three bookies arrested in Katni) (satta on IPL matches)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.