कटनी। जिले के हरदुआ गांव में सगाई करके घर वापस लौट रहे परिवार में उस समय अचानक दुख का माहौल छा गया, जब उनका पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें 35 लोग घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 10 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
दरअसल आदिवासी परिवार बड़वारा थाना क्षेत्र के हरिद्वार से सगाई समारोह पूरा कर अपने गांव हरदुआ पिकअप वाहन से लौट रहे थे. उसी दौरान कुछ ही दूरी पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद की गुहार लगाने लगे. घायलों की आवाज सुनकर राहगीरों ने तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है.