झाबुआ। इंदौर और भोपाल में पुलिस अधिकारियों के कोविड-19 की चपेट में आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस सुरक्षा के लिए लिहाज से विशेष तैयारी कर रही है. झाबुआ एसपी विनीत जैन ने पुलिस जवानों और अधिकारियों से लॉकडाउन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिस जवानों को दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस की चपेट में पुलिस जवानों और अधिकारियों के आने के बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस अपने जवानों और अधिकारियों को सुरक्षित रखने के लिए जुट गई है. पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के एसपी को अपने फोर्स में तैनात जवानों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके नियमित मेडिकल चेकअप की भी बात कही है.
झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने जिले के सभी पुलिस जवानों और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त सैनिटाइजर, मास्क तथा अन्य जरूरी मेडिकल सामग्री का वितरण किया है. एसपी ने बताया कि, पुलिस लाइन में ही जिला पुलिस द्वारा सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है और पर्याप्त मात्रा में सभी थानों और चौकियों को उपलब्ध कराया गया है.