झाबुआ। कोरोना महामारी से बचाव से लिए विधायक कांतिलाल भूरिया ने विधायक निधि से 11 लाख रूपए की राशि से मेडिकल स्टाफ और कोरोना की रोकथाम में लगे कर्मचारियों के लिए सामग्री स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रय की गई. विधायक भूरिया ने सामग्री सिविल सर्जन बीएस बघेल को सौंपकर आवश्यक चिकित्सा सामग्री ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी को बंटवाने का अनुरोध किया.
जो सामग्री स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई उसमें 500 नग पीपीई किट, एन-95 माक्स 1000 नग, थ्री लियर मास्क 25 हजार, हेण्ड ग्लब्स 25 हजार और नान ट्च थर्मामीटर 15 नग शामिल हैं. ये सामग्री से न सिर्फ मेडिकल स्टाफ को कोरोना संदिग्ध मरीज के उपचार में सहायता मिलेगी. ब्लकि उनके मन में जो भय था वह भी दूर होगा. सामग्रियों को झाबुआ विधानसभा के सामुदायिक और उप स्वास्थ्य केंद्र को भी भेजा जाएगा.
पीपीटी किट में स्वास्थ्य कर्मियों को सिर से पैर तक ढका जा सकेगा जिससे स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण से स्वयं का बचाव कर सकेगा. अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले बड़ी संख्या में श्रमिकों की जांच के लिए नॉन टच थर्मामीटर स्क्रीनिंग में लाभदायक सिद्ध होगा.