झाबुआ। हत्या के आरोप में सजा काट रहे आरोपी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. रविवार सुबह जेएमएफसी वीपीएस चौहान, तहसीलदार आशीष राठौर और जेलर राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया गया. इसके बाद सारी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव परिजन को सौंप दिया गया.
काफी दिनों से बीमार था : जेलर राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि 43 वर्षीय दुला उर्फ दुलेसिंह पिता तेरसिंह मेड़ा रायपुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम गोठ का निवासी था. उसके विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307 और 302 में प्रकरण दर्ज हुआ था. वह 27 जून 2020 से जेल में बंद था. पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब होने पर उसे पहले 12 नवंबर 22 से 3 दिसंबर 22 तक जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.
Sagar Prisoner Death सेंट्रल जेल में कैदी को उठा सीने में दर्द, इलाज के दौरान मौत, जांच के आदेश
12 दिसंबर को भर्ती कराया था : कैदी का इसके कुछ दिन बाद स्वास्थ्य फिर खराब हो गया. ऐसे में 12 दिसंबर को उसे जिला अस्पताल में दोबारा भर्ती करना पड़ा. जहां 31 दिसंबर (Accused of murder died during treatment) को उसकी मृत्यु हो गई. उसे अस्थमा के साथ पीलिया और हाइपर टेंशन की शिकायत थी. रविवार सुबह दुलेसिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके पश्चात जेएमएफसी वीपीएस चौहान की मौजूदगी में शव परिजन को सौंप दिया गया.