ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: ट्रेन में सफर कर रहे युवक को बाबाओं ने खिलाई भभूत, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

ट्रेन से मैहर से जबलपुर लौट रहे युवक को दो बाबाओं की ओर से भभूति खिलाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jabalpur Crime News
जीआरपी स्टेशन
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:39 PM IST

जबलपुर। घर में माता-पिता को बिना बताए मैहर दर्शन के लिए गए एक युवक के साथ वापस लौटते समय जहर खुरानी की वारदात हुई. ट्रेन में सफर के दौरान दो बाबाओं ने युवक को अपनी बातों के जाल में फंसाकर भभूती खिला दी. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पहले विक्टोरिया, उसके बाद मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बताया कि युवक मैहर से जबलपुर लौट रहा था. मृतक के परिवार वालों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की है. मिली शिकायत के आधार पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

मामले पर गंभीरता से होगी कार्रवाईः इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप का कहना है कि युवक गोसलपुर के रद्दी चौकी का रहने वाला था. वे यहां अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहता था. वहीं, परिवार वालों ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व उनका बेटा ट्रेन से लौटने पर वह काफी थका हुआ था और घर आकर सो गया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद हमने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां युवक ने बताया कि ट्रेन में दो बाबा मिले थे, जिन्होंने उसे खाने के लिए भभूती दी. विक्टोरिया में इलाज ना होने के बाद युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरे मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior News: जहर देकर 7 नन्हे पिल्लों की बेरहमी से हत्या, लोगों में आक्रोश

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान :

  1. किसी भी अजनबी से ज्यादा घुलें-मिलें नहीं.
  2. अनजान शख्स द्वारा दिया गया पानी या कोई खाद्य सामग्री न खाएं.
  3. यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरतें.
  4. संदिग्ध लगने पर ट्रेन में तैनात पुलिस बल को सूचना दें.
  5. अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें.
  6. ट्रेन में चढ़ते समय पूरी सावधानी बरतें.
  7. हर व्यक्ति पर नजर रखें.
  8. ट्रेनों में भीख मांगने एवं बाबा बैरागियों के झांसे में न आए.

रेलवे ने दी ये जानकारी: रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असमाजिक तत्व फल, बिस्किट, चाय, पानी की बोतल व प्रसाद में नशीले पदार्थ इसलिए मिलाते हैं कि खाने वाला बेहोश हो जाए और वह सामान लेकर भाग जाए. इसलिए यात्री ट्रेनों में किसी से मित्रता नहीं करें और न ही एक-दूसरे की खाने-पीने की चीजों का प्रयोग करें. अपरिचित लोगों का कोई भी सामान न लें, सिर्फ रेलवे के अधिकृत विक्रेताओं से ही खानपान के सामान की खरीदारी करें. इसके अलावा लावारिश वस्तुओं को न छुएं, अगर कहीं पर इस तरह की वस्तु दिखाई दे तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी को तुरंत ही इसकी जानकारी दें.

जबलपुर। घर में माता-पिता को बिना बताए मैहर दर्शन के लिए गए एक युवक के साथ वापस लौटते समय जहर खुरानी की वारदात हुई. ट्रेन में सफर के दौरान दो बाबाओं ने युवक को अपनी बातों के जाल में फंसाकर भभूती खिला दी. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पहले विक्टोरिया, उसके बाद मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बताया कि युवक मैहर से जबलपुर लौट रहा था. मृतक के परिवार वालों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की है. मिली शिकायत के आधार पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

मामले पर गंभीरता से होगी कार्रवाईः इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप का कहना है कि युवक गोसलपुर के रद्दी चौकी का रहने वाला था. वे यहां अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहता था. वहीं, परिवार वालों ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व उनका बेटा ट्रेन से लौटने पर वह काफी थका हुआ था और घर आकर सो गया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद हमने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां युवक ने बताया कि ट्रेन में दो बाबा मिले थे, जिन्होंने उसे खाने के लिए भभूती दी. विक्टोरिया में इलाज ना होने के बाद युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरे मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior News: जहर देकर 7 नन्हे पिल्लों की बेरहमी से हत्या, लोगों में आक्रोश

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान :

  1. किसी भी अजनबी से ज्यादा घुलें-मिलें नहीं.
  2. अनजान शख्स द्वारा दिया गया पानी या कोई खाद्य सामग्री न खाएं.
  3. यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरतें.
  4. संदिग्ध लगने पर ट्रेन में तैनात पुलिस बल को सूचना दें.
  5. अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें.
  6. ट्रेन में चढ़ते समय पूरी सावधानी बरतें.
  7. हर व्यक्ति पर नजर रखें.
  8. ट्रेनों में भीख मांगने एवं बाबा बैरागियों के झांसे में न आए.

रेलवे ने दी ये जानकारी: रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असमाजिक तत्व फल, बिस्किट, चाय, पानी की बोतल व प्रसाद में नशीले पदार्थ इसलिए मिलाते हैं कि खाने वाला बेहोश हो जाए और वह सामान लेकर भाग जाए. इसलिए यात्री ट्रेनों में किसी से मित्रता नहीं करें और न ही एक-दूसरे की खाने-पीने की चीजों का प्रयोग करें. अपरिचित लोगों का कोई भी सामान न लें, सिर्फ रेलवे के अधिकृत विक्रेताओं से ही खानपान के सामान की खरीदारी करें. इसके अलावा लावारिश वस्तुओं को न छुएं, अगर कहीं पर इस तरह की वस्तु दिखाई दे तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी को तुरंत ही इसकी जानकारी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.