जबलपुर। मध्यप्रदेश का हृदयस्थल जबलपुर सिर्फ संस्कारधानी ही नहीं बल्कि घाटों की नगरी भी कही जाती है. नर्मदा के किनारे अनगिनत घाट है. इसी घाट के किनारे कभी जवाली ऋषि ने तपस्या की थी. जबलपुर शहर केवल एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर ही नहीं है. बल्कि महर्षि जबालि के कारण भारत की संस्कारधानी भी है. इस शहर का अपना गौरव है. विशेष धार्मिक सहित घाटों का भी महत्व है. (ghat on narmada river bank in jabalpur)
देश-दुनिया में प्रसिद्ध है मां नर्मदा का भेड़ाघाट
नर्मदा नदी का भेड़ाघाट घूमने के लिहाज से विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां का भेड़ाघाट न सिर्फ मध्यप्रदेश-भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यही वजह है कि जबलपुर में जब घाटों की बात होती है, तो सबसे पहले भेड़ाघाट का नाम आता है. नर्मदा नदी का ये किनारा संगमरमर की चट्टानें से घिरा हुआ है. दुनिया भर के पर्यटक घाट आकर्षित करते हैं. (narmada river history)
जबलपुर में नर्मदा किनारे है करीब 11 घाट
बताया जाता है कि कभी जवाली ऋषि नर्मदा किनारे बैठकर तपस्या किए थे. उस दौरान भी बहुत सी घाट का नामकरण हुआ था. वहीं हाल ही में कुछ घाटों का नाम पड़ा है. जिसकी पीछे भी बहुत सी कथायें हैं. स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज भी बताते हैं कि जबलपुर घाटों का शहर है. यहां पर घाटों के क्रियाकलाप से नाम रखे गए हैं. जहां आरती हुई तो वह आरती घाट, जहां पिंड दान हुआ वह पिंड घाट हो गई. जहां खारी विसर्जित होती थी, उसे खारी घाट के नाम से जाना जाने लगा. (Akhileshwaranand Maharaj view on narmada river)
अजब-गजब: कांग्रेसियों ने जलाया अपने ही नेता का पुतला Video Viral
नर्मदा के किनारे घाटों के नाम
- भेड़ा घाट
- तिलवारा घाट
- जिलहरी घाट
- ग्वारी घाट
- उमा घाट
- खारी घाट
- लम्हेटा घाट
- सिद्ध घाट
- दरोगा घाट
- सरस्वती घाट
- झांसी घाट
- गौरैयाघाट
- पिंडरई घाट
- भिटौली घाट
- जमतरा घाट
- नन्दिकेश्वर घाट