ETV Bharat / state

शराब पी रहे दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने दोनों को किया निलंबित - जबलपुर पुलिसकर्मी शराब वीडियो

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एसपी ऑफिस के बाहर 2 पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद बुधवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

SP Siddharth Bahuguna
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:54 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में एसपी ऑफिस के बाहर 2 पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद बुधवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

शराब पीते हुए वीडियो वायरल

बता दें कि बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया में यह दोनों पुलिसकर्मियों का खुलेआम शराब पीने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. दोनों ही पुलिसकर्मी जबलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, एसपी कार्यालय के बाहर ही एक बाइक में शराब से भरे गिलास रखे हुए थे, और खुलेआम वर्दी पहन कर शराब भी पी रहे थे. लिहाजा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने लापरवाही मानते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

इस पूरे मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि जिस समय यह दोनों प्रधान आरक्षक शराब का सेवन कर रहे थे, उस दौरान ड्यूटी में नहीं थे, लेकिन दोनों प्रधान आरक्षक वर्दी पहने हुए थे. और ऐसे में पुलिस की छवि धूमिल होती है. और यही वजह है कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये दोनों अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद जब घर जा रहे थे उसी दौरान बीच चौराहे पर शराब पी रहे थे. जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

जबलपुर। संस्कारधानी में एसपी ऑफिस के बाहर 2 पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद बुधवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

शराब पीते हुए वीडियो वायरल

बता दें कि बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया में यह दोनों पुलिसकर्मियों का खुलेआम शराब पीने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. दोनों ही पुलिसकर्मी जबलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, एसपी कार्यालय के बाहर ही एक बाइक में शराब से भरे गिलास रखे हुए थे, और खुलेआम वर्दी पहन कर शराब भी पी रहे थे. लिहाजा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने लापरवाही मानते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

इस पूरे मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि जिस समय यह दोनों प्रधान आरक्षक शराब का सेवन कर रहे थे, उस दौरान ड्यूटी में नहीं थे, लेकिन दोनों प्रधान आरक्षक वर्दी पहने हुए थे. और ऐसे में पुलिस की छवि धूमिल होती है. और यही वजह है कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये दोनों अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद जब घर जा रहे थे उसी दौरान बीच चौराहे पर शराब पी रहे थे. जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.