जबलपुर। जबलपुर में सोशल मीडिया भारतीय जनता पार्टी के लिए आफत बनती जा रही है. उत्साही कार्यकर्ता आगामी महापौर चुनाव((Jabalpur Mayor election) के लिए खुलेआम अपने नेताओं की दावेदारी कर रहे हैं. इस सूची में कई उम्मीदवार शामिल हैं. जबलपुर में महापौर की सीट इस बार सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित किया गया है. इसलिए जबलपुर में सामान्य पुरुष की श्रेणी में भारतीय जनता पार्टी में एक दर्जन से ज्यादा नेता हैं. जो इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए लालायित हैं. इसमें कई ऐसे पार्षद हैं, जो 5 बार से ज्यादा चुनाव जीत चुके हैं. पूर्व महापौर से लेकर यहां तक की पूर्व मंत्री भी महापौर पद के लिए कोशिश कर रहे हैं.
ये हैं मुख्य नाम
- कमलेश अग्रवाल
- जी एस ठाकुर
- अभिलाष पांडे
- सदानंद गोडबोले
- प्रभात साहू
- अंचल सोनकर
- श्री राम शुक्ला
- नवीन रिछारिया
- पंकज दुबे
- संदीप अग्रवाल
- पवन तिवारी
- डॉ जितेंद्र जामदार
अलग-अलग जगह नेताओं की पकड़
इनमें कुछ दमदार छवि वाले नेता हैं. जिनकी जनता के बीच में अच्छी पकड़ है. कुछ पार्टी संगठन में मजबूत हैं. कुछ ऐसे हैं जिनका किसी विशेष क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो संघ या भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से दावेदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ नेता ऐसे हैं जिनकी कुछ बड़े नेताओं से अच्छी जान पहचान है. सभी अपने अपने स्तर पर दावेदारी पेश कर रहे हैं.
शीर्ष पदाधिकारियों ने दी नसीहत
इसमें कुछ उत्साही कार्यकर्ता फेसबुक पर खुलेआम ऐसी पोस्ट डाल रहे हैं. जिसमें वे अपने नेता को महापौर पद के लिए प्रत्याशी मान रहे हैं. हालांकि पार्टी संगठन इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करने की तैयारी में है.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी खुद को अनुशासित पार्टी मानती है. इसमें उम्मीदवारी बड़े गुपचुप तरीके से तय होती है. जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से महापौर पद जीतती आ रही है.