जबलपुर। विजयराघवगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक की मुश्किलें कम होने की जगह और बढ़ती जा रही हैं. सिहोरा के अगरिया-दुगरिया स्थित 130 एकड़ क्षेत्रफल में आयरन की दो खदानें सील करने के बाद 3 और खदानों में अब जिला प्रशासन कार्रवाई करने का मन बना रहा है.
कलेक्टर भरत यादव ने खनिज विभाग और एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि, मौके पर जाकर अधिकारी स्वयं जांच करें, कि कहीं इन खदानों में किसी प्रकार की अनियमितता तो नहीं हो रही है. बता दें, जिला प्रशासन ने 4 मार्च को संजय पाठक की खदानों पर कार्रवाई करने के बाद जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी.
सिहोरा तहसील के अंतर्गत 5 आयरन ओर की खदानें संजय पाठक की संचालित हो रही हैं, इनमें दो मैसर्स निर्मला मिनरल्स नाम से अगरिया और दुबरिया में भी चल रही थीं, जिसे जिला प्रशासन ने हाल ही के दिनों में सील कर दिया. बताया जा रहा है कि, वन विभाग ने खदान की जगह को वन भूमि बताकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इसी आधार पर खनन पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन को दिए थे.