जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा रानी दुर्गावती वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण पिछले 5 माह से किया जा रहा है. पानी की टंकी भरने के लिए जो पाइप लाइन डाली जा रही है. उसका निर्माण गुणवत्ताहीन होने से इस वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है.
दयानंद वार्ड के लोगों के साथ-साथ शासकीय पीएचई विभाग के कार्यो में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. इस विभाग का कार्य अन्य जिलों में होने के कारण विभाग का सामान लेकर जाने वाले ट्रक रास्ते से निकल नही पा रहे हैं. नगर निगम द्वारा पानी की टंकी निर्माण का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है वो रास्ते में पाइप लाइन डालने का कार्य कर रहा है वो उच्च गुणवत्ता का नहीं है.
इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहनों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय से लेकर पीएचई के अधिकारियों ने भी नगर निगम को इस बारे में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक निगम द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नही उठाया गया है.