जबलपुर। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई का अंतिम फैसला जल्द आना है पर सुप्रीम फैसले से पहले ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने एक बार पुनः आ गई हैं. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला आने वाला है जिसका इंतजार किया जा रहा है. इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार देर से जागी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समय रहते सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने की वजह सियासत करती रही है. सरकार ने अगर वक्त रहते कदम उठाए होते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. (mp vivek tankha on obc reservation)
विवेक तन्खा ने सरकार पर खड़ा किया प्रश्न चिह्नः राज्यसभा सांसद ने मध्यप्रदेश सरकार पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए कहा कि अब जो भी प्रयास हैं, उसमें बहुत देर हो गई है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की मानें तो जब सरकार के पास बैठकर मंथन करने का समय था और समस्या का निराकरण भी सरकार बैठकर कर सकती थी. उस समय वह लोग राजनीति करते रहे. अब जब कोर्ट का फैसला आ गया है, तो पूरी ताकत लगायी जा रही है. अब जो भी होगा वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अधीन है, जो कि सबको सर्वमान्य होगा. (obc reservation percentage in mp)
ट्रिपल टेस्ट में हमने नहीं कांग्रेस ने की है देरः इधर, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बयान पर भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सामने आ गए हैं. जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि देर हमने नहीं बल्कि कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने विधान बनाकर जो चुनाव प्रक्रिया तय की थी, वह दोषपूर्ण थी. उनका भी आरक्षण का गणित कोई वैज्ञानिक-सटीक नहीं था और ना ही सांख्यिकी के आधार पर था, जिसमें देखा जाता कि किस जिले में किस ब्लॉक में ओबीसी की कितनी जनसंख्या है. सब कुछ कांग्रेस का हवा हवाई था. पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की अपेक्षा के अनुरूप निकाय बार ब्लॉक बार तैयार की गई है, जिस पर कि सुप्रीम कोर्ट भी विचार कर रहा है. (gopal bhargav on obc reservation)