जबलपुर। चुनाव का समय आते ही चर्चा तेज हो जाती है कि किस जाति या धर्म के लोग कहां ज्यादा हैं. उसी के आधार पर टिकट दी जाती है. समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया जाता है लेकिन जबलपुर का इतिहास जातिगत राजनीति को ठुकराता हुआ नजर आता है. जबलपुर कुछ मामलों में मिनी भारत है. जबलपुर में जातिगत राजनीति कभी सफल नहीं हुई. इसकी एक बड़ी वजह जबलपुर का महानगरी संस्कृति है. जबलपुर ने समय-समय पर ऐसे लोगों को नेतृत्व दिया, जिनकी जातिगत संख्या बहुत कम थी. MP Chunav Cast Politics
सिंधी समुदाय को नेतृत्व : एक समय ऐसा भी था, जब शहर की तीन विधानसभा सीटों पर अल्पसंख्यक समाज के प्रत्याशी ने चुनाव जीतकर जबलपुर का प्रतिनिधित्व विधानसभा में किया. जबलपुर की कैंट विधानसभा से ईश्वर दास रोहणी चुनाव जीते थे. ईश्वर दास रोहणी सिंधी समाज के थे. उनका तो जन्म ही पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उन्होंने जबलपुर में ऐसी राजनीतिक पकड़ बनाई कि उनके जाने के बाद उनके बेटे अशोक रोहणी आज भी कैंट विधानसभा के सबसे दमदार प्रत्याशी हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट दिया है. जबकि जबलपुर में सिंधी समाज की संख्या इतनी नहीं है कि वह राजनीतिक निर्णय कर सकें. MP Chunav Cast Politics
जैन समुदाय को भी अवसर : 2018 तक जबलपुर की मध्य विधानसभा से शरद जैन चुनाव जीत रहे थे. वह इसके पहले दो चुनाव जीत चुके थे. जैन अल्पसंख्यक समुदाय है. जबलपुर मध्य विधानसभा में लगभग 30 हजार जैन निवास करते हैं. बेशक यह संख्या कुछ ज्यादा है लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 2 लाख 10 हजार लोग रहते हैं. इस हिसाब से मात्र 15% जैन ही हैं, लेकिन यह जबलपुर की लोकतांत्रिक समझ है कि यहां जाति को बहुत तरजीह नहीं दी जाती. शरद जैन इस विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय तक नेता रहे. हालांकि वह खुद की निष्क्रियता की वजह से चुनाव हारे. उनकी जगह कांग्रेस के विनय सक्सेना, इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए. विनय सक्सेना कायस्थ हैं लेकिन कायस्थों की संख्या भी इतनी अधिक नहीं है कि वह विनय सक्सेना को चुनाव जीत सकें.
पंजाबी समुदाय से नेता : जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में तरुण भनोट खुद पंजाबी हिंदू संगठन के सदस्य हैं. यदि हम तरुण भनोट की जाति के लोगों की संख्या के आधार पर नेतृत्व तय करें तो यह आकलन गलत होगा क्योंकि पंजाबी हिंदू समाज की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम है. वहीं दूसरी तरफ इसी विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय तक विधायक रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू सिख समाज से आते थे, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में सिख समाज की इतनी अधिक तादाद नहीं है कि केवल सिख होने की वजह से उन्हें चुनाव जिताया जा सके. जबलपुर में एक समय अजय नारायण मुसरान सांसद चुने गए थे. जबकि वे कश्मीरी पंडित थे. विवेक तन्खा भी जबलपुर से राजनीति करते रहे हैं. वह आज भी जबलपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन जबलपुर में कश्मीरी पंडितों की संख्या बहुत कम है. ऐसी स्थिति में यदि जाति को आधार बनाकर इन नेताओं ने राजनीति की होती तो यह जबलपुर में सफल नहीं हो पाते.
बंगाली व मराठी समुदाय को नेतृत्व : जबलपुर में राकेश सिंह से पहले सांसद जय श्री बनर्जी थीं. जय श्री बनर्जी बंगाली हैं और 1990 में भी जबलपुर पश्चिम से चुनाव जीती थीं. जबकि जबलपुर पश्चिम में बंगाली समुदाय के नाम पर कुछ सैकड़ों लोग ही रहते होंगे. वहीं 1999 से 2004 तक जबलपुर से संसद सदस्य चुनकर गई थीं. जबलपुर में बंगाली समुदाय इतनी बड़ी तादाद में नहीं है कि वह किसी को केवल अपने जाति या धर्म के आधार पर जिताकर विधानसभा या लोकसभा में भेज सकें. इसी प्रकार जबलपुर में मराठी समाज भी रहता है. जबलपुर की जनता ने मराठी लोगों को भी अपना नेता चुना. बाबूराव पराजपे जबलपुर से सांसद चुने गए थे. वहीं सदानंद गोडबोले और स्वाति गोडबोले जबलपुर से महापौर रह चुके हैं. एक बार फिर वही बात सामने आती है कि जबलपुर का मराठी समुदाय संख्या में इतना अधिक नहीं है कि वह किसी को नेतृत्व प्रदान कर सके. MP Chunav Cast Politics
एंग्लो इंडियन समाज को नेतृत्व : जबलपुर में कुछ परिवार एंग्लो इंडियन समाज के भी है. हालांकि ये लोग चुनकर कभी विधानसभा में नहीं पहुंचे लेकिन लंबे समय तक जबलपुर का एक मनोनीत विधायक विधानसभा में रहा. दरअसल, अंग्रेज भारत में लंबे समय तक रहे. इस दौरान कुछ अंग्रेज स्त्री और पुरुषों की शादियां हिंदू धर्म में भी हुई और इनकी वजह से जो संतानें पैदा हुईं, उन्हें एंग्लो इंडियन कहा जाता है. हालांकि इनकी संख्या बहुत कम थी लेकिन यह ना अंग्रेज हैं और ना ही हिंदू. इनकी तादाद इतनी अधिक नहीं थी कि यह कभी चुनाव जीतकर किसी सदन का सदस्य बन पाएं. इसलिए अंग्रेजों ने इन लोगों के लिए सभी सदनों में मनोनयन का प्रावधान रखा था, जो पिछली विधानसभा तक जारी था और जबलपुर के कई एंग्लो इंडियन इसी व्यवस्था की वजह से विधानसभा में विधायक बनकर पहुंचे. MP Chunav Cast Politics
ये खबरें भी पढ़ें.. |
भारत के हर हिस्से के लोग जबलपुर में : जबलपुर में भारत के संभवतः हर कोने का आदमी रहता है, इसकी वजह इसका इतिहास है. जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले देश भर के कर्मचारी रिटायर होने के बाद यही रहने लगे. जबलपुर में जम्मू एंड कश्मीर राइफल का बेस है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जम्मू के रहने वाले हैं और भी जबलपुर में ही घर बना कर रहने लगे जबलपुर में तमिल और तेलुगू संगठन है जो तमिलनाडु से आए लोगों का है. शहर के बीचों-बीच एक आंध्र बस्ती भी है, जो आंध्र प्रदेश से आए लोगों ने बसाई थी. वहीं जबलपुर में गुजराती क्लब है जिसमें गुजरात के लोग मिलते जुलते हैं. जबलपुर में उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ है. इसमें ज्यादातर सदस्य उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं.MP Chunav Cast Politics