जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज चंद घंटे में ही शहर में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय विभाग में पदस्थ दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने औषधि विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
- न्यायालय में लंबित प्रकरण निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक राजा कुकरेजा के खिलाफ न्यायालय में लंबित प्रकरण चल रहे हैं. इन्हीं प्रकरणों को निपटाने के लिए औषधि खाद्य निरीक्षक पेनेद्र मेश्राम ने फरियादी राजा कुकरेजा से 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी. इस रिश्वत की आज पहली किस्त जब औषधि खाद निरीक्षक को 15 हजार रुपए इंडियन कॉफी हाउस में दिए जा रहे थे. तभी लोकायुक्त पुलिस ने औषधि खाद्य निरीक्षक को धर दबोचा.
- प्रभारी एसडीओ को भी किया गिरफ्तार
वहीं जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दूसरी कार्रवाई नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ प्रभारी एसडीओ के खिलाफ की. प्रभारी एसडीओ को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह ठेकेदार का पूर्ण भुगतान करने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. इसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त ने आदेश सिंह को गिरफ्तार किया है.