जबलपुर। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारदा चौक स्थित साहू मोहल्ला इंद्रा बस्ती में स्थानीय पार्षद पति लखन प्रजापति के घर के सामने बंद कमरे में जुआ खिलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए मकान में दबिश दी तो वहां पर आठ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते मिले. जिनके कब्जे से करीब 26 हजार रुपए नगद एवं मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किये. जाआ खेल रहे जुआरियों को जब पुलिस थाने लेकर आने लगी तो कांग्रेस पार्षद पति और उनके अन्य साथी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को मौके पर छोड़ने के लिए दबाव दवाब बनाने लगे, उस दौरान मौके पर काफ़ी गहमागहमी का माहौल बन गया.
Betul: खाकी में लगा दाग! जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था हेड कांस्टेबल, वीडियो वायरल
थाने पहुंचे भाजपा नेता, थाने में गहमागहमी: चीता मोबाइल द्वारा इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई, जहां अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस सभी आरोपियों को थाने लेकर आई. बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई उनमें एक भाजपा के वरिष्ठ नेता राममूर्ति मिश्रा का भतीजा धर्मेंद्र मिश्रा, ब्रजेश उपाध्याय और अन्य लोग पुलिस को सत्तारूढ़ पार्टी की धौंस दिखाने लगे थे. जैसे ही भाजपा नेता को खबर लगी तो वह अपने लोगों को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए, जहां काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. फिलहाल पुलिस ने जुआ खेल रहे सभी आरोपियों एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
(Jabalpur Police Raid) (Jabalpur Police Caught Gambler) (Gambling played Congress councilor husband protection) (BJP leaders arrived to Thana release gamblers)