ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 पर इनाम घोषित, दुबई में बैठे सरताज का पासपोर्ट रद्द किया - Jabalpur police announced reward on 13 including the son of Abdul Razzaq

जबलपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के परिजनों और गुर्गों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने अब्दुल रज्जाक के बेटे समेत 13 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 पर इनाम घोषित
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 पर इनाम घोषित
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 4:56 PM IST

जबलपुर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के परिजनों और गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (SP Siddhartha Bahuguna) ने अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है. अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज (Sartaj) दुबई (Dubai) में है जिसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, साथ ही अब पुलिस दूतावास से भी संपर्क में जुट गई है.

इसलिए हुआ है इनाम घोषित

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और उसके भतीजे शहजाद को जब पुलिस गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश कर रही थी, उस समय अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज (Sartaj) ने दुबई (Dubai) से बैठे-बैठे ही जिला कोर्ट में अपने गुर्गों को भेजकर अफरा तफरी का माहौल बनाया था, जिसके चलते काफी हंगामा हुआ था. वकीलों के साथ अब्दुल रज्जाक के गुर्गों की हाथापाई भी हुई थी,लिहाजा उपद्रव को देखते हुए एसपी ने सभी आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज
अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज

2 विदेशी, 3 इंडियन राइफल देख उड़े पुलिस के होश, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर दबिश देने पहुंचे थे 100 पुलिसकर्मी

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

ओमती थाने में दुबई में बैठे सरताज के साथ साथ 13 अपराधियों के खिलाफ धारा 147, 186, 294, 225, 332, 353, 506, 120 बी, 109 भादवि एवं 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एस.सी.एस.टी. में प्रकरण दर्ज किया गया है. इन मामलों में आरोपी एहफाज उर्फ एफराज, मोह. अब्बास , राजू उर्फ , मोहमूद, मोह. सज्जाद, कमरूल इबाद, मोह. वसीम, मोह. बिलाल, मोह. तौसीफ, शेखू उर्फ अब्दुल सईद, अब्दुल मजीद, माजिद मूसा, मोह. सरताज फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

जबलपुर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के परिजनों और गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (SP Siddhartha Bahuguna) ने अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है. अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज (Sartaj) दुबई (Dubai) में है जिसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, साथ ही अब पुलिस दूतावास से भी संपर्क में जुट गई है.

इसलिए हुआ है इनाम घोषित

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और उसके भतीजे शहजाद को जब पुलिस गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश कर रही थी, उस समय अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज (Sartaj) ने दुबई (Dubai) से बैठे-बैठे ही जिला कोर्ट में अपने गुर्गों को भेजकर अफरा तफरी का माहौल बनाया था, जिसके चलते काफी हंगामा हुआ था. वकीलों के साथ अब्दुल रज्जाक के गुर्गों की हाथापाई भी हुई थी,लिहाजा उपद्रव को देखते हुए एसपी ने सभी आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज
अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज

2 विदेशी, 3 इंडियन राइफल देख उड़े पुलिस के होश, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर दबिश देने पहुंचे थे 100 पुलिसकर्मी

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

ओमती थाने में दुबई में बैठे सरताज के साथ साथ 13 अपराधियों के खिलाफ धारा 147, 186, 294, 225, 332, 353, 506, 120 बी, 109 भादवि एवं 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एस.सी.एस.टी. में प्रकरण दर्ज किया गया है. इन मामलों में आरोपी एहफाज उर्फ एफराज, मोह. अब्बास , राजू उर्फ , मोहमूद, मोह. सज्जाद, कमरूल इबाद, मोह. वसीम, मोह. बिलाल, मोह. तौसीफ, शेखू उर्फ अब्दुल सईद, अब्दुल मजीद, माजिद मूसा, मोह. सरताज फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.