जबलपुर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के परिजनों और गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (SP Siddhartha Bahuguna) ने अब्दुल रज्जाक के बेटे सहित 13 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है. अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज (Sartaj) दुबई (Dubai) में है जिसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, साथ ही अब पुलिस दूतावास से भी संपर्क में जुट गई है.
इसलिए हुआ है इनाम घोषित
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) और उसके भतीजे शहजाद को जब पुलिस गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश कर रही थी, उस समय अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज (Sartaj) ने दुबई (Dubai) से बैठे-बैठे ही जिला कोर्ट में अपने गुर्गों को भेजकर अफरा तफरी का माहौल बनाया था, जिसके चलते काफी हंगामा हुआ था. वकीलों के साथ अब्दुल रज्जाक के गुर्गों की हाथापाई भी हुई थी,लिहाजा उपद्रव को देखते हुए एसपी ने सभी आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
ओमती थाने में दुबई में बैठे सरताज के साथ साथ 13 अपराधियों के खिलाफ धारा 147, 186, 294, 225, 332, 353, 506, 120 बी, 109 भादवि एवं 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एस.सी.एस.टी. में प्रकरण दर्ज किया गया है. इन मामलों में आरोपी एहफाज उर्फ एफराज, मोह. अब्बास , राजू उर्फ , मोहमूद, मोह. सज्जाद, कमरूल इबाद, मोह. वसीम, मोह. बिलाल, मोह. तौसीफ, शेखू उर्फ अब्दुल सईद, अब्दुल मजीद, माजिद मूसा, मोह. सरताज फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.