ETV Bharat / state

Jabalpur News: घर के सामने से भैंस निकलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

इमलिया गांव में घर के सामने से भैंस निकलने की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Jabalpur News
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : May 6, 2023, 4:50 PM IST

जबलपुर। सरपंची चुनाव को लेकर चली आ रही चुनावी रंजिश शनिवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. दरअसल, घर के सामने से भैंस निकलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें महिला एवं बुजुर्गों सहित 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घर के सामने से भैंस निकालने को लेकर हुआ झगड़ाः जानकारी के अनुसार इमलिया गांव के राघवेंद्र सिंह लोधी एवं लक्ष्मण लोधी दोनों सरपंच चुनाव में अपनी-अपनी उम्मीदवारी जताई थी. राघवेंद्र लोधी सरपंच चुनाव जीत गए. इसी बात को लेकर राघवेंद्र और लक्ष्मण लोधी में उसी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही है. शनिवार को राघवेंद्र के परिजन गणेश सिंह अपनी भैंस लेकर लक्ष्मण सिंह लोधी के घर के सामने से निकल रहे थे. तभी लक्ष्मण सिंह लोधी ने घर के सामने गंदगी की बात को लेकर गणेश सिंह को भैंस ले जाने से मना किया. इसी बात पर राघवेंद्र के परिजन लक्ष्मण सिंह पर हावी हो गए और बाद में विवाद के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए, जिसमें महिलाओं सहित लक्ष्मण सिंह लोधी की तरफ से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं राघवेंद्र की तरफ से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कटंगी अस्पताल भेजा, जहां गंभीर चोट होने के कारण सभी को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

11 लोगों के खिलाफ काउंटर मामला दर्जः वहीं, इस मामले में कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि "सरपंची चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. इस मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच की जा रही है."

जबलपुर। सरपंची चुनाव को लेकर चली आ रही चुनावी रंजिश शनिवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. दरअसल, घर के सामने से भैंस निकलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें महिला एवं बुजुर्गों सहित 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घर के सामने से भैंस निकालने को लेकर हुआ झगड़ाः जानकारी के अनुसार इमलिया गांव के राघवेंद्र सिंह लोधी एवं लक्ष्मण लोधी दोनों सरपंच चुनाव में अपनी-अपनी उम्मीदवारी जताई थी. राघवेंद्र लोधी सरपंच चुनाव जीत गए. इसी बात को लेकर राघवेंद्र और लक्ष्मण लोधी में उसी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही है. शनिवार को राघवेंद्र के परिजन गणेश सिंह अपनी भैंस लेकर लक्ष्मण सिंह लोधी के घर के सामने से निकल रहे थे. तभी लक्ष्मण सिंह लोधी ने घर के सामने गंदगी की बात को लेकर गणेश सिंह को भैंस ले जाने से मना किया. इसी बात पर राघवेंद्र के परिजन लक्ष्मण सिंह पर हावी हो गए और बाद में विवाद के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए, जिसमें महिलाओं सहित लक्ष्मण सिंह लोधी की तरफ से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं राघवेंद्र की तरफ से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कटंगी अस्पताल भेजा, जहां गंभीर चोट होने के कारण सभी को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

11 लोगों के खिलाफ काउंटर मामला दर्जः वहीं, इस मामले में कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि "सरपंची चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. इस मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.