जबलपुर। शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र में ब्यौहार बाग में बीती रात हड़कंप मच गया. लगुन समारोह में हर्ष फायर (Harsh firing) के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मरने वाला युवक पुलिसकर्मी का बेटा है. आरोपी बीजेपी पार्षद का साला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
डांस के दौरान लगी गोली: पुलिस लाइन में रहने वाला अनुष्ठान का दोस्त रोहित पिल्लई और भाजपा पार्षद राम सोनकर का साला प्रद्युम्न सोनकर समारोह में शामिल होने पहुंचा था. यहां लगुन कार्यक्रम के बाद मृतक रोहित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था. तभी बंदूक से प्रद्युम्न ने दो फायर किए. इस दौरान एक गोली रोहित के सीने में जा धंसी. वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. जैसे ही रोहित नीचे गिरा वैसे ही लगुन समारोह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. लोग खून से लथपथ रोहित को घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रोहित ने दम तोड़ दिया.
Morena Harsh Firing पर मैरिज होम संचालकों पर FIR होगी दर्ज, कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की
मामले की जांच शुरू: बताया गया कि, रोहित पिल्लई के पिता पुलिस में है, वह अपने दोस्त अनुष्ठान के लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचा था. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेलबाग थाना पुलिस के साथ अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे. घेराबंदी के बाद आरोपी प्रद्युम्न सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक एवं 8 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.