ETV Bharat / state

Jabalpur Couple Suicide वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, 7 साल पहले घर से भागकर की थी लव मैरिज - सुसाइड का कारण साफ नहीं

जबलपुर जिले में वैलेंटाइन डे पर एक बेहद दुखद घटना सामने आई. पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया. दोनों ने 7 साल पहले घर से भागकर लव मैरिज की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि सुसाइड करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

Jabalpur Couple Suicide
वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 12:51 PM IST

जबलपुर। साथ जीने और मरने की कसमें खाकर 7 साल पहले प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर शादी की थी. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाने के बाद इस प्यार का अंजाम इतना भयावह होगा. इस प्रेमी जोड़े ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया. दरअसल, यह पूरी घटना जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया कला गांव की है. जहां देवेन्द्र सिंह लोधी व उनकी पत्नी संध्या लोधी ने घर में आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी का शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

अलग-अलग कमरों में दी जान : शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि पिपरिया कला गांव के हरदौल मोहल्ला में रहने वाले 30 वर्षीय देवेन्द्र सिंह लोधी एवं उनकी पत्नी संध्या लोधी ने 14 फरवरी को देर करीब 7 बजे के लगभग अपने खपरैल वाले मकान में बने अलग-अलग कमरों में सुसाइड कर लिया. सुसाइड की खबर उस वक्त लगी जब पंचम सिंह लोधी घर आए तो देखा कि बेटा व बहू के शव पड़े हैं. दोनों को इस हालत में देख पंचम सिंह चीख पड़े.

सुसाइड का कारण साफ नहीं : शोर सुनकर परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि आखिर दोनों ने सुसाइड क्यों किया. पुलिस अब परिजनों से भी पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके. बताया जा रहा है कि संध्या और देवेंद्र एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन ये दोनों के परिवार को मंजूर नहीं था.

इंदौर में पत्नी ने भेजा नोटिस तो पति ने किया सुसाइड, सड़क हादसे का शिकार हुआ दुकानदार, मौत

पति करता था मजदूरी : दोनों ने परिवार से बगावत करते हुए विगत 7 साल पहले घर से भाग कर शादी की और कुछ दिन घर से दूर रहने के बाद दोनों गांव में ही आकर रहने लगे. दोनों के दो पांच एवं सात साल की बेटियां भी हैं. देवेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. देवेंद्र कल भी मजदूरी के लिए गया हुआ था. वहां से लौटकर आने के बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. दोनों ने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भगा दिया, जहां दोनों ने जाकर अलग-अलग कमरों में जान दे दी.

जबलपुर। साथ जीने और मरने की कसमें खाकर 7 साल पहले प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर शादी की थी. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाने के बाद इस प्यार का अंजाम इतना भयावह होगा. इस प्रेमी जोड़े ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया. दरअसल, यह पूरी घटना जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया कला गांव की है. जहां देवेन्द्र सिंह लोधी व उनकी पत्नी संध्या लोधी ने घर में आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी का शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

अलग-अलग कमरों में दी जान : शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि पिपरिया कला गांव के हरदौल मोहल्ला में रहने वाले 30 वर्षीय देवेन्द्र सिंह लोधी एवं उनकी पत्नी संध्या लोधी ने 14 फरवरी को देर करीब 7 बजे के लगभग अपने खपरैल वाले मकान में बने अलग-अलग कमरों में सुसाइड कर लिया. सुसाइड की खबर उस वक्त लगी जब पंचम सिंह लोधी घर आए तो देखा कि बेटा व बहू के शव पड़े हैं. दोनों को इस हालत में देख पंचम सिंह चीख पड़े.

सुसाइड का कारण साफ नहीं : शोर सुनकर परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि आखिर दोनों ने सुसाइड क्यों किया. पुलिस अब परिजनों से भी पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके. बताया जा रहा है कि संध्या और देवेंद्र एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन ये दोनों के परिवार को मंजूर नहीं था.

इंदौर में पत्नी ने भेजा नोटिस तो पति ने किया सुसाइड, सड़क हादसे का शिकार हुआ दुकानदार, मौत

पति करता था मजदूरी : दोनों ने परिवार से बगावत करते हुए विगत 7 साल पहले घर से भाग कर शादी की और कुछ दिन घर से दूर रहने के बाद दोनों गांव में ही आकर रहने लगे. दोनों के दो पांच एवं सात साल की बेटियां भी हैं. देवेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. देवेंद्र कल भी मजदूरी के लिए गया हुआ था. वहां से लौटकर आने के बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. दोनों ने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भगा दिया, जहां दोनों ने जाकर अलग-अलग कमरों में जान दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.