जबलपुर। जबलपुर ईओडब्ल्यू का प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. पीसी सिंह के काले कारनामे में साथ देने वाले सभी अब ईओडब्ल्यू की रडार पर हैं. अब वाडस्ले स्कूल की प्राचार्य नीता जैकब ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. EOW की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बिशप स्कूल से प्रतिवर्ष 1 से 5 लाख रुपए चंदे के रूप में लेता था. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं जिसमें चंदे की राशि सहित अन्य ब्यौरा शामिल है. इसी स्कूल में उसकी पत्नी नोरा सिंह मैनेजर थी जो कि कभी कटनी नहीं जाती थी और उसे बाकायदा प्रति माह पेमेंट मिलता था. जांच टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि बिशप की पत्नी की नियुक्ति कब की गई थी और अब तक उसे कितना भुगतान किया गया है.
ट्रेजरार ने दी बैंक खातों से जुड़ी अहम जानकारी: सोसायटी के ट्रेजरार क्लेमेंस जेम्स ने सोमवार को ईओडब्ल्यू के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराए हैं. जानकारी के अनुसार ट्रेजरार ने बिशप द्वारा संचालित किए जाने वाले 178 बैंक खातों में से 9 बैंक खातों से जुड़ी अहम जानकारी दी है. जांच टीम द्वारा इस जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए बिशप के बेटे को बुलाया : जानकारी के अनुसार सोमवार को ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश हुए बिशप के बेटे पीयूष के नाम पर जो सम्पत्ति है उससे जुड़ी जानकारियां मांगी गई. उसके बैंक खातों में जमा रकम व एफडी किस बैंक में है और आय का जरिया क्या था पूछा गया. ईओडब्ल्यू ने पीयूष को आज मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया. उससे उसकी मां नोरा सिंह व बहन प्रियंका की सोर्स ऑफ इनकम के संबंध में पूछताछ की. वहीं जैकब से भी आज फिर से पूछताछ की जाएगी. (Jabalpur EOW Action) (New revelations about Bishop PC Singh)
बिशप पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा, दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी से डील का आरोप