जबलपुर। कोरोना वायरस की महामारी का मामला अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंतजाम की जानकारी मांगी है.
वहीं कोरोना के मरीज और देशद्रोह के आरोपी जावेद के अस्पताल से भाग जाने की घटना की पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है. हाई कोर्ट का कहना है कि वायरस की इस महामारी के दौर में मीडिया को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. इस मामले में अब अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद तय की गई है. राज्य सरकार की ओर से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने पैरवी की.