जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट थाने में पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बादशाह हलवाई मंदिर के पास गली 5 में शासकीय स्कूल के पास 2 लड़के मोटर साइकिल लेकर एक लैपटाप और मोबाइल बेचने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए मुखबिर के बताए अनुसार दोनों युवकों को पकड़ा.
वहीं नाम पूछा तो एक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ कबूतर चौधरी निवासी गली न. 5 शासकीय स्कूल के पास बताया. वहीं दूसरे ने कृष्णकुमार उर्फ कंधी चौधरी निवासी गली न. 1 बादशाह हलवाई मंदिर के पास बताया.
वहीं जब पुलिस ने पास में रखे लैपटाप और मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया. जिसके बाद पुलिस को चोरी होने का संदेह हुआ और दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर एक लैपटाप, 1 मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 41 के तहत कार्रवाई की गई.
वही दूसरे मामले में शहर के दुर्गा नगर ग्वारीघाट में 3 लड़के मोटर साइकिल के पार्ट्स खोल रहे थे. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा.
वहीं जब नाम पूछा तो तीनों ने अपने नाम शिवा रैकवार, मोहित चंद्रिकापुरी, राहुल कोल दुर्गा नगर ग्वारीघाट बताया. वहीं जब तीनों से पूछताछ की तो तीनों ने ग्वारीघाट से चुराई हुई मोटरसाइकिल के पुर्जे खोलकर छिपा देना बताया. जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के पार्ट्स को जब्त कर तीनों के खिलाफ थाना ग्वारीघाट में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया.