ETV Bharat / state

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के गोहलपुर पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के घर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लगातार पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा था.

House of gambling at BJP worker
बीजेपी कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:00 PM IST

जबलपुर। शहर के गोहलपुर इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के घर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 19 हजार रुपए,चार मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता राज भटनागर ने पुलिस को धमकी भी दी.

बीजेपी कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

सीएसपी अखिलेश का कहना है कि पुलिस को कई बार मुखबिर से सूचना मिल रही थी की बीजेपी कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा संचालित होता है. इस पर पुलिस ने इसके पहले भी दो बार दबिश दी थी. लेकिन मौके से कुछ नहीं मिला था. इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ जुए की फड़ पर दबिश दी और ताश के पत्तों पर दाव लगाते लोगें को धर दबोचा. पुलिस ने युवा मोर्चा नेता के बड़े भाई को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने दी पुलिस को धमकी

कार्रवाई के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता राज भटनागर जो युवा मोर्चा में नगर मंत्री के पद पर पदस्थ है. वह पुलिस वालों को इस बात के लिए धमका रहा था कि यह कार्रवाई भारी पड़ेगी और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़ेंगे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने राज भटनागर के भाई प्रमोद भटनागर को नामजद आरोपी बनाया है. हालांकि पुलिस इस बात का जवाब देने से बच रही है कि राज भटनागर और प्रमोद भटनागर का राजनैतिक बैकग्राउंड क्या है.

जबलपुर। शहर के गोहलपुर इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के घर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 19 हजार रुपए,चार मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता राज भटनागर ने पुलिस को धमकी भी दी.

बीजेपी कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

सीएसपी अखिलेश का कहना है कि पुलिस को कई बार मुखबिर से सूचना मिल रही थी की बीजेपी कार्यकर्ता के घर जुए का अड्डा संचालित होता है. इस पर पुलिस ने इसके पहले भी दो बार दबिश दी थी. लेकिन मौके से कुछ नहीं मिला था. इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ जुए की फड़ पर दबिश दी और ताश के पत्तों पर दाव लगाते लोगें को धर दबोचा. पुलिस ने युवा मोर्चा नेता के बड़े भाई को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने दी पुलिस को धमकी

कार्रवाई के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता राज भटनागर जो युवा मोर्चा में नगर मंत्री के पद पर पदस्थ है. वह पुलिस वालों को इस बात के लिए धमका रहा था कि यह कार्रवाई भारी पड़ेगी और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़ेंगे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने राज भटनागर के भाई प्रमोद भटनागर को नामजद आरोपी बनाया है. हालांकि पुलिस इस बात का जवाब देने से बच रही है कि राज भटनागर और प्रमोद भटनागर का राजनैतिक बैकग्राउंड क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.