जबलपुर। शहर में वेब सीरिज (Web Series) देखकर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करोड़पति बनने की चाहत में 23 साल का मोहम्मद हमजा वेब सीरिज और टीवी सीरियल देखकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. आरोप है कि युवक कलेक्टर और तहसीलदार के नाम से लोगों को नोटिस जारी करता था और फिर ब्लैकमेल करता था. जबलपुर के एक डॉक्टर ने जब गोहलपुर पुलिस शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी भेड़ाघाट में एक मार्बल की दुकान में काम करता है. उसके पिता भी लकवा से ग्रसित हैं. छह महीने पहले उसका मकान बिक रहा था. इसी सिलसिले में डॉक्टर अब्दुल लतीफ उससे मिले थे. तभी से उसने उन्हें ठगने का प्लान बनाया था.
साइबर अपराधियों ने बनाई बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री की फेक आईडी, मांगे जा रहे हैं रुपए
पहले जारी किया नोटिस-फिर मांगे डेढ़ लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कलेक्टर और तहसीलदार की फर्जी सील बनाकर गोहलपुर में रहने वाले एक डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए डॉक्टर से डेढ़ लाख रुपए की मांग की. फर्जीवाड़े की भनक लगते ही डॉक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को हर्षद मेहता (Harshad Mehta) वेब सीरिज (Web Series) और क्राइम पेट्रोल सीरिलय देखकर ठगी का विचार आया था.
डॉक्टर अब्दुल लतीफ की शिकायत पर हुई कार्रवाई
गोहलपुर सीएसपी ने बताया कि डॉक्टर अब्दुल लतीफ को कलेक्टर और तहसीलदार के नाम से कारण बताओ नोटिस जारी कर पेशी के लिए बुलाया गया था. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई थी जिसकी जांच की जाए. जिसके चलते डॉक्टर ने तहसीलदार कार्यालय जाकर नोटिस के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि डॉक्टर को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, आरोपी ने दूसरी बार फिर डॉक्टर को एक नोटिस पहुंचाया इसमें मामला निपटाने के लिे पैसों की मांग की. इसके बाद डॉक्टर ने पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की.
Bhopal news: कैशबैक के नाम पर क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार
क्राइम पेट्रोल देखकर आया आईडिया
गोहलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मोहम्मद हमजा ने बताया कि वह जल्द से जल्द करोड़पति बनना चाहता था. जिसके चलते उसने वेबसीरिज हर्षद मेहता देखी और क्राइम पेट्रोल देखा, इसके बाद उसे इस तरह से ठगी करने का विचार दिमाग में आया था. हालांकि गलत रास्ते पर चलकर पैसा कमाने के लालच ने आरोपी युवक को हवालत में पहुंचा दिया.