जबलपुर। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने शादी पार्टियों पर ग्रहण लग गया है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि 50 लोगों की सीमित संख्या के बीच ही शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा.
शादी के कारोबार से जुड़े लोग बेरोजगार
शादी समारोह से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मैरिज गार्डन, लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, आर्केस्ट्रा, हलवाई सहित तमाम अन्य छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों ने महागठबंधन बनाकर सरकार को चेतावनी जारी की है.
शादी से जुड़े व्यवसायों पर 'कोरोना ग्रहण', मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
वर्तमान हालातों में इन बड़े व्यवसाय के अंतर्गत काम करने वाले छोटे-छोटे लोगों को अपने रोजगार की चिंता सताने लगी है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं. ऐसे में उनकी रोजी-रोटी पर आने वाले संकट का भी समाधान उन्हें निकालना चाहिए.