ETV Bharat / state

शादी व्यवसाय पर 'कोरोना ग्रहण' - शादी व्यवसाय

कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर शादी पार्टियों पर ग्रहण लग गया है. प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किया कि 50 लोगों की सीमित संख्या के बीच ही शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा, लेकिन शादी के कारोबार से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे है.

Corona is effecting Wedding Business
शादी व्यवसाय पर कोरोना ग्रहण
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:02 PM IST

जबलपुर। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने शादी पार्टियों पर ग्रहण लग गया है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि 50 लोगों की सीमित संख्या के बीच ही शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा.

शादी के कारोबार से जुड़े लोग बेरोजगार
शादी समारोह से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मैरिज गार्डन, लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, आर्केस्ट्रा, हलवाई सहित तमाम अन्य छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों ने महागठबंधन बनाकर सरकार को चेतावनी जारी की है.

शादी व्यवसाय पर कोरोना ग्रहण
मुख्यमंत्री के घर का करेंगे घेरावप्रशासन स्तर पर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वह आने वाले दिनों में सीएम हाउस का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. मैरिज गार्डन का संचालन करने वाले व्यवसायियों के अनुसार एक शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए का व्यापार होता है. ऐसे में शादी के इस सीजन में की गई पाबंदियों के चलते करोड़ों का व्यापार प्रभावित होगा, जिसमें कई लोगों के रोजगार भी छिन जाएंगे. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि वह कोरोना को देखते हुए सभी नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन तय की गई सीमित संख्या को अगर 200 से 300 तक बढ़ाया जाता है, तो उनके व्यवसाय को नुकसान नहीं होगा.

शादी से जुड़े व्यवसायों पर 'कोरोना ग्रहण', मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

वर्तमान हालातों में इन बड़े व्यवसाय के अंतर्गत काम करने वाले छोटे-छोटे लोगों को अपने रोजगार की चिंता सताने लगी है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं. ऐसे में उनकी रोजी-रोटी पर आने वाले संकट का भी समाधान उन्हें निकालना चाहिए.

जबलपुर। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने शादी पार्टियों पर ग्रहण लग गया है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि 50 लोगों की सीमित संख्या के बीच ही शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा.

शादी के कारोबार से जुड़े लोग बेरोजगार
शादी समारोह से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मैरिज गार्डन, लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, आर्केस्ट्रा, हलवाई सहित तमाम अन्य छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों ने महागठबंधन बनाकर सरकार को चेतावनी जारी की है.

शादी व्यवसाय पर कोरोना ग्रहण
मुख्यमंत्री के घर का करेंगे घेरावप्रशासन स्तर पर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वह आने वाले दिनों में सीएम हाउस का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. मैरिज गार्डन का संचालन करने वाले व्यवसायियों के अनुसार एक शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए का व्यापार होता है. ऐसे में शादी के इस सीजन में की गई पाबंदियों के चलते करोड़ों का व्यापार प्रभावित होगा, जिसमें कई लोगों के रोजगार भी छिन जाएंगे. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि वह कोरोना को देखते हुए सभी नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन तय की गई सीमित संख्या को अगर 200 से 300 तक बढ़ाया जाता है, तो उनके व्यवसाय को नुकसान नहीं होगा.

शादी से जुड़े व्यवसायों पर 'कोरोना ग्रहण', मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

वर्तमान हालातों में इन बड़े व्यवसाय के अंतर्गत काम करने वाले छोटे-छोटे लोगों को अपने रोजगार की चिंता सताने लगी है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं. ऐसे में उनकी रोजी-रोटी पर आने वाले संकट का भी समाधान उन्हें निकालना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.