जबलपुर। कोरोना वायरस से हो रही मृत्यु को लेकर चल रही अफवाहों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विराम लगा दिया है. कलेक्टर ने अफवाह से बचकर रहने की जनता से अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि जो भी मौतें होती हैं. ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ कोरोना से ही हो रही है, क्योंकि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज आते हैं और ऐसा नहीं है कि हर मृत्यु कोरोना से ही हो रही हैं.
कलेक्टर ने कहा कि जिनकी भी डेथ होती है, उनका पहले ऑडिट किया जाता है जो कि मेडिकल कॉलेज के डीन और उनकी टीम करती है. उन्होंने बताया कि बहुत से कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज ऐसे भी होते हैं जो कि इलाज के दौरान कोविड से तो ठीक हो जाते हैं पर अन्य बीमारियों से ग्रसित रहते हैं और फिर उनकी मौत हो जाती है. लिहाजा ऐसे व्यक्ति को कोविड-19 से मौत की बात नहीं कही जा सकती.
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कुछ कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत होती है. इसी तरह से मौत के कई अन्य कारणों की ऑडिट करने के बाद ही मेडिकल कॉलेज से जो रिपोर्ट आती है उसे ही फिर जनता के सामने रखा जाता है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जनता से अपील की है कि वह है किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.