ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की ये चौकीदारी है या नौटंकी

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 6:16 PM IST

बीजेपी का मैं भी चौकीदार अभियान अब सोशल मीडिया से निकल कर सड़कों पर पहुंच गया है. जबलुपर में बीजेपी पार्षद ने चौकीदार की ड्रेस पहनकर बीजेपी के लिए प्रचार किया.

चौकीदार की ड्रेस में बीजेपी पार्षद

जबलपुर। बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे 'मैं भी चौकीदार' अभियान का चुनाव में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बीजेपी नेताओं अपने ट्विटर हैंडल पर मैं भी चौकीदार लिख था, तो वहीं अब यह अभियान वर्चुअल प्लेटफॉर्म से निकलकर जमीन पर आ गया है. ऐसा ही ताजा मामला शहर में दिखा जब बीजेपी पार्षद कमलेश अग्रवाल चौकीदार की ड्रेस पहनकर आ गए.

चौकीदार की ड्रेस में बीजेपी पार्षद


कमलेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने चौकीदार की ड्रेस सिलवाई है. उनका कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कह सकते हैं, तो उन्हें चौकीदार बनने में कोई शर्म नहीं है. चौकीदार की जरूरत तब होती है जब संपत्ति, घर या मोहल्ले की की सुरक्षा करना हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे अच्छे चौकीदार हैं. इसलिए हम देश की सुरक्षा, देश के विकास और प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार बनने को तैयार हैं.

जबलपुर। बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे 'मैं भी चौकीदार' अभियान का चुनाव में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बीजेपी नेताओं अपने ट्विटर हैंडल पर मैं भी चौकीदार लिख था, तो वहीं अब यह अभियान वर्चुअल प्लेटफॉर्म से निकलकर जमीन पर आ गया है. ऐसा ही ताजा मामला शहर में दिखा जब बीजेपी पार्षद कमलेश अग्रवाल चौकीदार की ड्रेस पहनकर आ गए.

चौकीदार की ड्रेस में बीजेपी पार्षद


कमलेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने चौकीदार की ड्रेस सिलवाई है. उनका कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कह सकते हैं, तो उन्हें चौकीदार बनने में कोई शर्म नहीं है. चौकीदार की जरूरत तब होती है जब संपत्ति, घर या मोहल्ले की की सुरक्षा करना हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे अच्छे चौकीदार हैं. इसलिए हम देश की सुरक्षा, देश के विकास और प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार बनने को तैयार हैं.

Intro:भाजपा को वोट दिलाने के लिए नेताजी बने चौकीदार जबलपुर मेयर इन काउंसिल के वरिष्ठ पार्षद ने बदला चोला


Body:जबलपुर चौकीदार शब्द जैसे ही कानों में पड़ता है तो जेहन में एक तस्वीर उभरती है कि एक खाकी की वर्दी लगाएं नेपाली हाथ में डंडा रखे टोपी लगा कर सामने खड़ा हो और नेता शब्द की तस्वीर भी बड़ी स्पष्ट है कि कुर्ता पजामा पहने सामान्य आदमी को भी लोग नेता कह देते हैं लेकिन इस चुनाव में चौकीदार शब्द अब राजनीति में आ गया इसलिए नेताओं ने भी चोला बदल लिया और चौकीदारों की ड्रेस पहन ली

लोकसभा चुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे यह नेता जी पूरी चौकीदार की ड्रेस में है इन्होंने यह विशेष ड्रेस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिलाई है नेताजी का नाम है कमलेश अग्रवाल और कमलेश जबलपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद है कई बार चुनाव जीत चुके हैं और फिलहाल में मेयर इन काउंसिल में बड़े अहम पद पर हैं लेकिन जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए नेताजी ने चोला बदल लिया है

कमलेश का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कह सकते हैं तो उन्हें चौकीदार बनने में कोई शर्म नहीं है और वे देश की सुरक्षा के लिए चौकीदार बनने को तैयार हैं






Conclusion:पिछले चुनाव में बहस चाय पर थी तो लगा था कि चाय वालों की तकदीर सुधरेगी पर ऐसा तो कुछ नहीं हुआ इस बार बहस चौकीदार पर है अब देखना यह है कि चौकीदार दूसरे की ही चौकीदारी करता रहेगा या खुद भी थोड़ी बहुत संपत्ति बना लेगा
byte कमलेश अग्रवाल भाजपा नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.